सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां लो बोल्टेज से हो रही किसानों को परेशानी को लेकर किसान यूनियन के द्वारा नेरी पॉवर हाऊस पर धरना प्रदर्शन किया गया था जिस पर अधिकारियों ने गम्भीरता से संज्ञान में लिया और रविवार को नया ट्रासफार्मर रख बाया गया किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने कहा भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक संगठन के पदाधिकारी व किसानों की मेहनत एक बार फिर जीत में बदल गई भारतीय किसान यूनियन के द्वारा 18 जून व 7 जुलाई को नेरी विद्युत् उपकेंद्र बिजली की समस्याओं को लेकर किये गए धरने को प्रशासन ने सज्ञान लेते हुए 10 mva का ट्रांसफार्मर नेरी विद्युत उपकेंद्र भेज दिया जिससे क्षेत्र के किसानों की ओवर लोडिंग सहित अन्य बिजली समस्याओं से मिलेगी निजात वही जर्जर लाइन बदलने का भी कार्य बहुत जल्द होगा शुरू एसडीओ महोली की देख रेख में आज ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य हुआ शुरू जिससे क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।