ब्यूरो चीफ न्यूज़ वन इंडिया बहराइच रिपोटर- सैफ अली व शफीउल्लाह
एजाज अली जद्दु
सपा का प्रत्याशी पहले पहुंचा था उसको अंदर नही जाने दिया नामांकन कराने नही दिया और भाजपा प्रत्याशी बाद में आने के पश्चात उसको तुरन्त प्रशासन अंदर बुला लेती है करीब 3 घंटे बीत जाने के बाद भी भाजपा प्रत्याशी को बाहर नही निकाला तो सपा के पदाधिकारियों ने प्रशासन से बात करने की कोशिश की तो उनके दुर्व्यवहार किया गया,
उसी बीच सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं में हातापाई शुरू हो गयी जिससे पुलिस ने किया लाठी चार्ज जिससे भाजपा के लोगो ने पत्थरबाज़ी शुरू कर दी जिसमे एक पुलिस कर्मी के सर पर पत्थर जा लगा जिससे पुलिस कर्मी के सर परचोट लग गई!!
उसके बाद पुलिस ने सपाईयों पर जमकर किया लाठी चार्ज सपा के कई वरिष्ठ नेता हुए घायल,
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह नानपारा ने अंदर बैठे सपा प्रत्याशी के प्रस्तावक पर भी लाठी चलायी और मीडिया कर्मीयो को भी दी धमकी मीडिया कर्मियों के खिलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया,हमेशा से विवादों में रहे है !!!
सूचना मिलते ही मौके पर जिला अधिकारी बहराइच और पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह दल बल के साथ मौके पर मौजूद! !