बहराइच। ग्राम प्रधान ने खण्ड विकास अधिकारी ( BDO) चंद्र भूषण यादव पर लगाए बिना घूंस लिए काम न करने का आरोप । ग्राम प्रधान ने बताया की खण्ड विकास अधिकारी ( BDO) चंद्र भूषण यादव सभी कार्य के 2% कमीशन घूंस मांगते है।आला अधिकारी से लेकर शासन तक लिखित शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही,,,,, दर्जनो प्रधानों ने जिला अधिकारी को सपथ पत्र देकर की कार्यवाही की मांग योगी राज्य में हो रहा है हम प्रधानों पर अत्याचार तेजवापुर विकास खण्ड का मामला।