28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

ब्लाक प्रमुख चुनाव में धांधली का आरोप राज्यपाल को शिकायत भेजकर जांच की मांग विकास खण्ड बलहा के सपा प्रत्याशी ने लगाया आरोप

अब्दुल नासिर/शहबाज़ अहमद


बहराइच। ब्लाक प्रमुख चुनाव में प्रशासन द्वारा ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी को नामांकन न कराये जाने व गुन्डई के बल पर पर्चा वापस करने का आरोप लगाया गया है। पीडि़त ने राज्पाल को सम्बोधित शिकायती पत्र भेजकर घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब हो कि देवेन्द्र कुमार सिंह पुत्र अयोध्या सिंह निवासी बलहा विकास खण्ड बलहा से समाजवादी पार्टी से ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी थे। आरोप है कि नामाकन के लिए बीते 7 जुलाई को ब्लाक मुख्यालय बलहा पर प्रातः 11 बजे से 1ः30 बजे तक ब्लाक मुख्यालय पर मौजूद रहने के बावजूद प्रशासन द्वारा नामांकन नहीं कराया गया। जिसके प्रभारी नामांकन करवाने में आनाकानी करने लगे। इसी बात को लेकर वहां मौजूद लोगों से बहस होने लगी। इसी बीच वहां मौजूद शरारती तत्वों ने हल्ला गुल्ला कर ईट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। ईट पत्थर चलने से सिपाही व समर्थकों को चोटे आयी। घटना के समय देवेन्द्र कुमार सिंह के बड़े भाई जयंकर सिंह चुनाव अधिकारी से बात कर रहे थे परन्तु राजनीतिक द्वेष व सत्ता पक्ष के इशारे पर जयंकर सिंह व उनके समर्थकों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें