सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां बड़े ही भाग्य से मनुष्य का शरीर मिलता है इसको व्यर्थ न जाने दे इस लिये सभी लोग ईश्वर के लिये कुछ समय अवश्य निकाले तथा भविष्य के लिये अच्छे कर्म कर ले बार बार मनुष्य का शरीर नहीं मिलता इस लिए बड़े भाग्य मानुष तन पावा,सुर दुर्लभ सद्ग्रन्थ हि गावा
सोमवार को राष्ट्रीय माध्यमिक परिसर मे मथुरा से आये बाबा पंकज जी महराज ने सतसंग मे क्षेत्र से आये अनुयायियों को बताया कि गुरु के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है बताया कि अपनी जीवत्मा के कल्याण के लिये तथा चौरासी लाख योनियो के भृमण से मुक्ति पाने के लिये सभी लोग कुछ समय ईश्वर के लिये अवश्य निकाल कर ध्यान कर ले उन्होंने कहा न कोई बडा न कोई छोटा है न ईश्वर के लिये न कोई धर्म न मजहब न कोई जाति होती ईश्वर एक है कहा कलयुग मे सिर्फ ईश्वर का नाम लेने से ही मुक्ति मिलती है तो क्यों न सभी लोग समय का लाभ उठायें और चौबीस घंटे मे दो घंटा ईश्वर का ध्यान अवश्य करे उन्होंने कहा सिर्फ़ गुरु की उंगली पकड लो वो चौरासी लाख योनियों से बचायेगा कहा सब धरती कागज करू ,लेखन सब वनराय सात समुंदर मसस्य करू,गुरू गुन लिखा न जाय कहा गुरु से कोई बडा नहीं है इस लिये गुरु की कृपा बिना कल्याण नहीं है इस अवसर पर उन्होंने लोगो से बुराइयों को छोडने तथा अच्छे कार्यों करने के लिये लोगों को गुरु मंत्र दिये इस अवसर पर उत्तम सिंह,संजय सिंह,सन्त राम चौधरी, बाबूराम,अहिवर्न लाल श्री कृषण,सर्वजीत,सेवा सिंह,आदि हजारो की संख्या मे गुरू अनुयायी उपस्थित रहे