निघासन खीरी:शरद मिश्रा-NOI।सही कहा गया है कि यदि इंसान अपना फर्ज बखूबी व सही तरीके से निभाये तो इंसान को सफल होने से कोई नही रोक सकता और वही इंसान अपने सराहनीय कार्यों को लेकर एक दिन उन बुलंदियों को छूता है जो कभी सपना हुआ करता था।
हम बात कर रहे है तेजतर्रार, ईमानदार व अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ निघासन पुलिस क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम की जो इन दिनों अपने अच्छे कार्यों की वजह से लोगों के दिलो में इस तरह से समा चुके है कि निघासन क्षेत्र के लोग इनकी सराहना करते नही थकते।
बताते चलें कि निघासन सीओ सविरत्न गौतम ने जब से निघासन क्षेत्र की कमान संभाली है तब से निघासन क्षेत्र के सभी थानों व चौकियों की पुलिस मुस्तेद दिखाई पड़ती है श्री गौतम ने सबसे पहले बिना परमिट की चल रही बसों पे शिकंजा कसा जिससे बस चालकों में हड़कंप सा मच गया उसके बाद क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए निघासन क्षेत्र के सभी थानों व चौकियों को निर्देश दिया की रात में सभी चौकियों व थानों के सिपाही जिनकी डियूटी गस्त में लगी हो वो गस्त में रहे क्योंकि अधिकतर आपराधिक घटनाएं रात्रि में ही होती है जिस चौकी क्षेत्र में गश्त नही लगती और उनकी शिकायत मुझ तक पहुँची तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी निघासन सीओ श्री गौतम के शख्त निर्देश से सभी थानों व चौकियों की मुस्तेदी काफी हद तक सही दिखाई पड़ रही है और इन दिनों आपराधिक मामले भी कम सुनने में आ रहे है।
क्षेत्र में अगर कोई घटना होती है तो निघासन सीओ श्री गौतम घटना स्थल पर तुरंत पहुँच कर घटना स्थल का मुआयना करते है।
वैसे एक बात तो है जब से पुलिस क्षेत्रधिकारी सविरत्न गौतम ने निघासन की कमान संभाली है तब से अपराधियों के हौसले पस्त दिखाई पड़ रहे है या यूं कहें कि निघासन सीओ की मुस्तेदी से जुर्म की दुनिया मे हलचल सी मची हुई है।।।।