फैजाबाद. इन दिनों पूरे प्रदेश में चल रही माध्यमिक शिक्षा परिषद् की हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने के लिए फैजाबाद जिला प्रशाशन ने हर संभव प्रयास किये हैं , जिला प्रशाशन के हर विभाग के अधिकारियों की तैनाती परीक्षा की निगरानी के लिए पहले ही की जा चुकी है वहीँ अब परीक्षा को पूर्ण रूप से नक़ल विहीन करने और योग्य छात्र छात्राओं के परिश्रम को फलीभूत करने की नीयत से जिला प्रशाशन नें गणित और इज्ञान जैसे कठीण विषयों की परीक्षा वाले दिन परीक्षा केन्द्रों पर सख्ती और किये जाने का मन बना लिया है . जिलाधिकारी फैजाबाद डॉ अनिल कुमार पाठक ने इन विषयों की परीक्ष से पूर्व ही अपने कड़े रुख को दिखाया है और जिन अधिकारियों की ड्यूटी पूर्व में ही परीक्षा केन्द्रों पर लगाई गयी है उनके अतिरिक्त भी मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं . जिस से उन छात्रों की समस्या बढ़ सकती है जिन्होंने वर्ष भर परिश्रम नहीं किया था और नक़ल के सहारे बोर्ड परीक्षा पास करने की उम्मीद लगा रखी थी .
नक़ल के सहारे पास होने की उम्मीद लगाने वाले परीक्षर्थियों की बढ़ी मुश्किल
जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने प्रातः 8 बजे बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही प्रथम पाली में मनोहर लाल इण्टर कालेज, राजकरण वैदिक पाठशाला व सोहावल के ए0आई0टी कालेज का किया आकास्मिक निरीक्षण किया और साथ ही अपने भ्रमण के दौरान जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के भ्रमण के दौरान लोकेशन और उनके द्वारा कौन से विद्यालय चेक किये गये की रिर्पोट लेते रहे. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के संकल्प के तहत पूरे जनपद में नकल विहीन परीक्षा प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराई जायेगी. जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने बताया कि गणित, अंग्रेजी, विज्ञान सहित प्रमुख पेपर की परीक्षा वाले दिन हर परीक्षा केन्द्र पर एक-एक मजिस्ट्रेट लगाने की तैयारी कर ली गई है, जो पूर्व में जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त होगें. जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता व परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिये हर प्रयास किया जायेगा ताकि जो छात्र/छात्रायें मेहनत कर वर्ष भर अध्ययन करते है उनकी मेहनत का उन्हें सही प्रतिफल मिले. उप जिलाधिकारी रूदौली पंकज सिंह ने रूदौली के हिन्दू इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सत्यनामी वि0पी0 इण्टर कालेज, हाजी साबिर अली इण्टर कालेज लल्लूवापुर का किया निरीक्षण.