28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

भक्तगणों ने निकाला फागून मेले पर निषान।

नानपारा, बहराइच।  (सरफराज अहमद) बीते वर्षो की भांति नानपारा मंे फागुन मेला और निषान उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। निषान उत्सव में  मौके पर श्याम प्रभू के तमाम भक्तगण नेपालगंज, बाबागंज, रूपैडिहा, रिसिया, मटेरा, मिहींपुरवा, बरदहा, षिवपुर आदि स्थानो से आकर नगर के स्टेषन रोड पर स्थित श्री श्याम प्रभू एवं दादी राणी सती मन्दिर में निषान चढ़ाया। सुबह दादी राणी सती मन्दिर से एक श्याम बाबा का जुलूस निषान के साथ निकला जों पुरानी तहसील के पास विष्वनाथ मन्दिर पहुंच कर पुनः मन्दिर वापस आया। जुलूस में लोग रंग गुलाल एक दूसरे पे डाल रहे थे। जगह जगह भक्तों के सार्वजनिक जलपान की व्यवस्था थी। बुधवार की रात्रि 9 बजे से श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन राणी सती मन्दिर में होगा जिसमें कुमार शानू नानपाराधाम, अनुराग रौषन सीतापुर तथा जयाषुक्ला को जाट एवं जडूला, अखण्ड ज्योतिपाठ प्रसार सहित फूल इत्र और केसर की होली खेलने का कार्यक्रम होगा। श्याम प्रभू के जुलूस मंे हजारों महिला व पुरूष भक्तों ने भागीदारी की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें