28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

भटकी हुई 3 वर्षीय लड़की को पुलिस ने मिलाया परिजनों से

सीतापुर- अनूप पांडेय/NOI- उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के थाना महमूदाबाद की पुलिस ने भटकी बालिका को मिलाया अपनो से- दिनांक 23.08.21 को ड्यूटीरत थाना महमूदाबाद पुलिस को चेकिंग के दौरान रमकुंडा चौराहे पर एक अज्ञात बालिका उम्र करीब 3 वर्ष मिली थी जिसे महिला आरक्षी रविता की सुपुर्दगी में रखा गया एवम् वह अपने बारे में जानकारी देने में असमर्थ थी। बालिका की जानकारी आस पास के क्षेत्र से की जा रही थी कि इस बीच थाना महमूदाबाद पर एक व्यक्ति श्री राम लखन सोनी निवासी ग्राम बेलदारी टोला कस्बा व थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर अपनी नातिन के भटक कर कहीं चले जाने की सूचना थाने पर देने आये जिसे उपरोक्त मिली बालिका से मिलवाया गया तो बताया कि वह उसकी नातिन कुमारी दिव्यांशी पुत्री अरुण सोनी ग्राम रमईपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर उम्र करीब 3 वर्ष है जो अपनी माता के साथ कल घर पर आयी थी। जो आज सुबह भटक कर कहीं चली गयी थी। पूर्ण तस्दीक के पश्चात् बालिका को सकुशल उसके नाना के सुपुर्द किया गया।


पुलिस टीम- उ0नि0 संदीप तिवारी, हे0का0 रंजीत यादव, हे0का0 शिवाकांत पांडेय, म0आ0 रविता धामा
जनपदीय पुलिस द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हर जगह सतर्क होकर कर्तव्य परायणता व तत्परता के साथ पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया गया, जिसके फलस्वरूप विकट परिस्थिति मे महिला का खोया हुआ बैग वापस दिलाकर एवम् बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर सभी के चेहरो पर मुस्कान लाने का काम किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें