लखनऊ : पीलीभीत सासद एंव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी पर जेल परिसर के समक्ष हुए उपद्रव मामले में सुनवाई आज है। यह सुनवाई तेइस अप्रैल को होनी थी पर महावीर जयंती पर वकीलों के कार्य बहिष्कार के चलते यह सुनवाई आज होनी है।
कथित भड़काऊ भाषण दिए जाने के बाद समर्पण करने के दौरान जेल जाते वक्त वरुण गाधी के समर्थकों ने जेल परिसर के समक्ष उपद्रव कर दिया था। अब तक इस मामले में कुल 39 गवाहों के बयान पेश किए जा चुके हैं। आज सुनवाई दिन में तीन बजे होगी। इसमें वरुण गाधी के आने के आसार फिलहाल नहीं है।