भोपाल। होशंगाबाद रोड स्थित वृंदावन गार्डन में एक शादी समारोह में पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी गए पर्स में सोने चांदी के जेवरात और दस हजार नगदी रखे हुए थे। पीड़िता अपने भतीजे की शादी में शामिल होने पहुंची थी। जहां उनका पर्स चोरी हो गया। मिसरोद पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।
मिसरोद पुलिस के अनुसार फाइन एवेंन्यू फेस-1 नयापुरा कोलार निवासी कृष्णा प्रसाद राजौरिया पुत्र हरिप्रसाद राजौरिया ज्योतिषाचार्य हैं। 22 जनवरी को होशंगाबाद रोड स्थित वृंदावन गार्डन में उनके भतीजे की शादी समारोह था। जहां वह अपनी पत्नी कंचन देवी के साथ पहुंचे थे। कंचन देवी ने शादी समारोह में स्टेज पर फोटो सेशन के दौरान उन्होंने अपना पर्स बगल में रख लिया था। थोड़ी ही देर में उन्होंने देखा तो पर्स गायब था। पर्स में दस हजार नगद और सोने चांदी के जेवर थे। पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।