28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

भयंकर एक्सीडेंट के बाद 2 ट्रक पलटे, रोड पर फैला कई टन गुड़ का सीहरा, रोड हुआ चिपचिपा व जाम।

रेस्क्यू में पुलिस के छूटे पसीने।

एंकर,

इटावा:-मामला तब गम्भीर हो गया जब इटावा पुलिस लाइन्स गेट के बाहर 2 ट्रक आपस से भिड़ गए।
ट्रकों की भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि दोनों ट्रक मोके पर ही पलट गए जबकि दोनो फुल्ली लोडेड ट्रक थे।
फिर क्या शहर की एक बड़ी ही चलननशील/व्यस्ततम रोड चंद छड़ो में जाम जो गयी।
यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया।

एक्सीडेंट के बाद का नजारा कुछ ऐसा था जिससे पुलिस के पसीने छूट गए व लोग तमाशा देखने लगे।

दोनो ट्रकों की आपस से भिड़ंत के बाद दोनों ट्रक रोड पर पलट गए जिससे पुलिस लाइन्स रोड पोररी तरह बंद हो गया।
ट्रकों के पलटते ही एक विशेष बाद सामने आई।
दो में से एक ट्रक तो गिट्टी से कड़ा हुआ था जब्जी दूसरा टैंकर ट्रक गुड़ के सीहरा से भरा हुआ था।
(गुड़ का सीहरा:-चीनी का गाड़ा स्वरूप/गुड़)।

जैसे ही भिड़ंत के बाद दोनों ट्रक पलते।तो एक ट्रक जिसमे गुड़ का सीहरा भरा हुआ था पूरा बहबहकर रोड पर जमा हो गया।गुड़ का सीहरा पानी के स्वरूप में था तथा बेहद चिपचिपा था।
टैंकर पलटने के बाद कई टनों सीहरा बहबहकर रॉड पर इकट्ठा हो गया और गुड़ के सिहरे की एक परत रोड पर जम गई।
पूरी सड़क गुड़ से लाल हो गयी व बेहद चिपकनी हो गयी।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय अपनी पुलिस फ़ोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
तथा रेस्क्यू में जुट गए।
काफी घंटे बीत चुके थे।यातायात ठप्प पड़ा था ।
पहले तो पुलिस को 4 गाड़िया फायर ब्रिगेड की मंगानी पड़ी जिसकी सहायता से पानी के तेज बहाव से रोड पर जमी गुड़ की परत को हटाया गया।कई घंटों की कड़ी मशक्कत जे बाद पुलिस रोड पर जमी गुड़ की परत हताने में सफल रही।
एक्सीडेंट में दोनों ही ड्राइवर सुरक्षित रहे तथा किसीभी प्रकार की कोई भी जनहानी नही हुई।
रोड की क्लियर सफाई के बाद रोड पर पलते ट्रकों को हटाना भी बेहद जरूरी था जिससे कि यातायात शुचारु रूप से चलता रहे।
पुलिस ने एक हाइड्रा क्रेन को बुलवाया जिससे कि ट्रक सीधा होकर हटाया जा सके लेकिन हाइड्रा की कई घंटों की मेहनत के बाद भी ट्रक को हटाया नही जा सका।
ट्रक इतना भारी था जिससे कि हाइड्रा क्रेन भी बार बार अपना दम तोड़ रही थी अतः क्रेन ट्रक को उठाने में नाकामयाब रही।
फिर पुलिस ने ओर हैवी हाइड्रा क्रेन को बुलवाया।
पुलिस के इस रेस्क्यू आपरेशन में पसीने छूट गए।
इस रेस्क्यू आपरेशन में स्वयं सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय जीओ जान से हटे रहे।
कई घंटों की मेहनत के बाद पलते ट्रकों को हटाने के लिए पुलिस का अथक प्रयास अभी भी जारी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें