28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

भाकियू की अगुवाई में शव यात्रा निकाली तथा आतंकवाद का पुतला फूंका

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां कश्मीर के पुलवामा में हुए कायराना आतंकवाद हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के द्वारा पिसावां क्षेत्र के अकोहरा,भकुरहा,तथा सहुआपुर में विरोध मार्च निकाल कर आतंकवाद का पुतला फूंका तथा शहीद वीर जवानों को श्रद्धानजलि दी गयी जिसमे आक्रोशित ग्रामीणों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद नारे लगाए तथा सरकार को यह चेतावनी दी कि आतंकबाद के विरोध में तथा देश मे जो राष्ट्र विरोधी ताकते है उनके विरोध में सरकार निर्णायक कदम उठाएं और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम करवाही करें ग्रामीणों समेत इस विरोध मार्च में विद्यालय के छात्र-छात्राये भी शामिल रही
विरोध मार्च की अगुवाई संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव द्वारा की गयी उनके साथ पदाधिकारी गया प्रसाद शर्मा,सौरभ सिंह,अजीत सिंह,अरुण शर्मा,रमन वर्मा,सरदार खां,वही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए इंद्रकुमार शर्मा,लल्ला प्रसाद,बाबूराम,हरिनाम,राकेश शर्मा,अमरसिंह,दाता राम,राजबहादुर,हरिओम,अतर सिंह,साकिब,जीशान,फरहान शैलेन्द्र,अखिलेश यादव,विमलेश मिश्र,अमरपाल सिंह,अवधेश,शिवशेखर,सन्दीप कुमार,सोहेल,रामलखन,ओमकार,पिंटू,श्रीराम शर्मा,पुनीत कुमार,दिवाकर सिंह,इलियास,साकिर,जगतपाल,वशीउल्ला, अताउल्ला,सुधाकर सिंह,उमेर खां,जगपाल,राजेश यादव मो उस्मान खान,निदमुद्दीन आदि

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें