28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

भाकियू राष्ट्रशक्ति ने किसानों की समस्यों को लेकर जिलाधिकारी सम्बोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन मिश्रिख उपजिलाधिकारी को सौपा

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां कस्बे के राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय में किसान की समस्यों को लेकर जिलाधिकारी सम्बोधित नौ सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिश्रिख गिरीश चंद्र झा को सौपा इस अवसर पर रास्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भरस्टाचार चरम सीमा पर है बिना रिश्वत के कोई काम नही हो रहा है मोदी सरकार ने किसानों को मजदूर बनाने के लिए कोरोना काल मे तीन कृषि कानून घोषित कर दिये है ज्ञापन में बताया गया कि पिसावां से भकुरहा गोमती पुल तक रोड को गढ्डा मुक्त किया जाय मुल्लभीरी से ठाकुरेपुर तक रोड का निर्माण कराया जाय,पिसावां थाना क्षेत्र के दधनामाऊ में आवारा पशुओं की बजह से एक किसान की जान चली गई सरकार आवारा पशुओं को गौशला में भेजवाया जाय,फरीदपुर गांव में किसानों के घरों से 11 हजार बिजली की लाइन निकली है जिसको शीघ्र हटवाकर केबिल डलवाई जाय,सैदपुर गांव निवासी खूबलाल का जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा है जिसका निस्तारण करवाया जाए, पिसावां क्षेत्र के दिलावलपुर में ट्रासफार्मर लगा नही है और किसानों के बिल आ रहे है ट्रासफार्मर रखवाकर त्वरित करवाही की जाय,धान क्रयकेंद्र बन्द है उन्हें चालू करवाया जाय, पिसावां निवासी रिंकू सिंह भूमिहीन है उनके तीन बच्चे है सरकार द्वारा कोई सुविधा नही मिली है तीन वर्ष मकान गिरे हो गये है अभी तक आवास भी नही मिला है न शौचालय मिला है,ग्राम पंचायत बड़ागांव में स्थित प्राचीन पंचायतघर भवन(वैकल्पिक अनाज स्टोर) व उसकी भूमि पर किये गए अवैध कब्जा व निर्माण को हटाया जाए और उस भूमि का नक्शा व राजस्व व पंचायत विभाग के सरकारी अभिलेख की प्रति जांच रिपोर्ट के साथ यूनियन को उपलब्ध अविलंब कराई जाए,अन्यथा तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने पर यूनियन विवश होगी इस मौके पर रास्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव,रास्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार सुखचैन सिंह,राष्ट्रीय महामंत्री नरेश चन्द्र वर्मा,रास्ट्रीय प्रवक्ता लखनराम सूर्यवंशी, रास्ट्रीय मीडिया प्रभारी अरुण शर्मा,प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष मृदुलेश शास्त्री,प्रदेश युवा मोर्चा महासचिव रणधीर सिंह संधू,जिला अध्यक्ष जयमल सिंह,जिलासचिव रमन वर्मा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता यादव,जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष उर्मिला देवी,जिला प्रभारी सीतापुर विवेक सोनी, सोनू सक्सेना ब्लाकध्यक्ष महोली,युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष उदय प्रकाश शुक्ला सिधु,महिला मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष सुशीला गौतम,जिला युवा मोर्चा महासचिव राजेश मीडिया प्रभारी पिंटू तिवारी,दीपक तोमर,दीपक शर्मा,अभिषेक बाजपेई,सर्वजीत सिंह,मनोहर सिंह बागी सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें