28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

भागवत कथा के चतुर्थ दिवस श्री कृष्णा जन्म का मनाया उत्सव !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,अमरेंद्र पाण्डेय,/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा ग्राम कोंडवा में चल रही श्रीमद् भागवत साप्ताहिक आयोजन के तहत चतुर्थ दिवस श्री कृष्ण जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया गया चित्रकूट धाम से पधारे स्वामी राघवेन्द्राचार्य जी के द्वारा रेउसा क्षेत्र के ग्राम कोंडवा में श्रीमद् भागवत महापुराण का सात दिवसीय आयोजन किया गया है। जिसमें स्वामी राघवेन्द्राचार्य जी ने भक्तों को अपनी सुमधुर वाणी से कथा का रसास्वादन कराते हुए भगवान कपिल देव का अवतार भक्त प्रहलाद की कथा भगवान वाराह एवं हिरण्याक्ष की कथा भक्त ध्रुव की कथा रामावतार की कथा का संक्षेप में वर्णन किया तथा चतुर्थ दिवस भगवान श्री कृष्ण जन्म का प्राकट्य का वर्णन करते हुए भक्तों को श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी भक्तों के द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में जमकर नृत्य किया एवं श्री कृष्ण जन्म उपरांत मनमोहक दृश्यों के द्वारा सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई ।
मालूम हो कि रेउसा क्षेत्र के ग्राम कोडवा धमधमपुर में चित्रकूट धाम से पधारे स्वामी राघवेन्द्राचार्य जी के द्वारा मधुर देववाणी में सात दिवसीय कथा का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर त्रिभुवन दत्त हायर सेकेंडरी रेउसा के पूर्व प्रधानाचार्य बाबूराम पाण्डेय कथा के यजमान रमेश पाण्डेय सुरेंद्र पाण्डेय कथा के आयोजक कर्ता मिश्रीलाल मिश्र; अमरेंद्र पाण्डेय, सर्वेश पाण्डेय पंडित वासुदेव मिश्र राम कुमार पांडेय सहित समस्त ग्रामवासी भक्तगण एवं महिलाएं उपस्थित रही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें