28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

भाजपा अध्यक्ष का दावा, दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सातवें व अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। यूपी चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया है। शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए साक्षात्कार में यह बात कही।

धुंआधार चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाने वाले अमित शाह ने कहा कि भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ यूपी में सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने मणिपुर, पंजाब समेत चार राज्यों में भाजपा की जीत की बात कही।

काशी में हुए पीएम मोदी के रोड शो पर अमित शाह ने कहा कि “कोई सांसद अपने चुनावी क्षेत्र में जाकर जनता से मिलता है, इसे कोई निराशा कैसे कह सकता है”? शाह ने कहा कि “पीएम का रोड शो जिसने भी देखा उसे पता चल गया होगा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है”। यही नहीं उन्होंने कहा कि अंतिम चरण के चुनाव में 40 सीटों का केंद्र वाराणसी है। वो यहां पर चुनाव प्रचार के लिए रुके हैं, इसमें नया क्या है ये ऐसा क्या है जो पीएम को नहीं करना चाहिए था। 

जैश ए मोहम्मद के मुखिया हाफिज सईद पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी के बयान पर अमित शाह ने कहा कि भारत पहले से ही इस मुद्दे को अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर उठाता रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्रानी ने जो कहा वह हम पहले से ही कह रहे हैं, यह हमारी सरकार की कूटनीति का नतीजा है। दुर्रानी के बयान को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है। 

गौरतलब है कि नई दिल्ली में आयोजित 19वीं एशियाई सुरक्षा कांन्फ्रेस में दुर्रानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें हाफिज सईद की जरूरत नहीं है, लिहाजा पाकिस्तान को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्‍होंने उम्मीद जताई कि हाफिज सईद को सजा जरूर होगी।

रामजस कॉलेज में हुए विवाद पर अमित शाह ने कहा कि यूपी चुनाव की मतगणना के बाद यह खत्म हो जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें