जयपुर,एजेंसी-17 अगस्त। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि भाजपा का 20 महीने का शासन जनविरोधी रहा है और यही कारण है कि भाजपा के बड़े नेता चुनाव प्रचार में नहीं उतरे।
पायलट ने डूँगरपुर के वार्ड नंबर 23 से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप मेहता पर हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव से जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है और इसलिए शांतिपूर्वक चुनाव सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि निकाय चुनाव के दौरान गत दिनों कांग्रेस प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं।
श्री पायलट ने कहा कि झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ता हेमराज कोठारी का हाथ काटने की घटना सामने आई थी, जिसमें स्वयं भाजपा के क्षेत्रीय विधायक लिप्त हैं और इसी प्रकार फुलेरा में भी कांग्रेस प्रत्याशी को अगवा करने का प्रकरण भी संज्ञान में आया था जिस पर क्षेत्रीय विधायक की संलिप्तता पाये जाने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी आना बताता है कि भाजपा सत्ता का दुरूपयोग कर रही है। भाजपा का 20 महीने का शासन जनविरोधी रहा है और यही कारण है कि भाजपा के बड़े नेता चुनाव प्रचार में नहीं उतरे क्योंकि उन्हें आभास था कि वोट मांगने पर जनता उन्हें विकास नहीं करने के कारण दोषी मानकर उनकी कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करेगी।
पायलट ने कहा कि डूंगरपुर की उक्त घटना से कांग्रेस प्रत्याशी व उनके समर्थकों सहित आमजन में भय व्याप्त हो गया है और इस घटना की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी की तबियत बिगड़ गई है तथा उन्हें आईसीयू में भी भर्ती कराना पड़ा है।
प्रदेश कांग्रेस ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस सम्पूर्ण घटना की निष्पक्ष जांच तथा इसको अंजाम देने के पीछे जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कल होने वाले निकाय चुनावों में प्रदेशभर में निष्पक्ष चुनाव को सुनिश्चित करने के साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।