28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

भाजपा द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के जन चौपाल कार्यक्रम में, नहीं रूचि दिखा रहे अधिकारी ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में भाजपा द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के तहत चलाये जा रहे जन चौपाल कार्यक्रम में नहीं दिखा रहे अधिकारी कोई रुचि जन चौपाल कार्यक्रम से गन्ना विभाग और राजस्व विभाग को छोड़कर समस्त विभाग रहे नदारद।

केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने एवं जन समस्याओं से रूबरू होने के उद्देश्य से शासन की मंशा अनुरूप भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के तहत चलाए जा रहे जन चौपाल अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखण्ड हरगांव ग्राम सभा रक्शा के प्राथमिक विद्यालय में विजय मिश्र के मुख्य अतिथि तत्व में जन चौपाल लगाई गई। इस जन चौपाल में गन्ना विभाग व राजस्व विभाग को छोड़कर किसी भी विभाग के कोई भी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित नहीं हुये।
यहां तक कि इस कार्यक्रम में एक भी सुरक्षा कर्मी उपस्थित नहीं रहा । चौपाल मंच का संचालन मंडल महामंत्री संजय दीक्षित द्वारा किया गया संजय दीक्षित ने अपने उद्बोधन में अंत्योदय योजना के बारे में प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता पं0 शेष दत्त शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में जनता को अपनी समस्याओं के निदान के लिए सबसे पहले हरगांव और फिर सीतापुर जाना पड़ता था उसके बाद भी कोई गारंटी नहीं थी कि जनता को समस्या से निदान मिल सके आज हमारे युगपुरुष नरेंद्र मोदी जो कि हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और और योगी आदित्यनाथ जी जो हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं के कुशल नेतृत्व में आज अधिकारी जनता के द्वार पर है और यह अधिकारी जनता की समस्याओं के निवारण के लिए कटिबद्ध हैं ।
विजय मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कांग्रेस, बसपा और सपा में भ्रष्टाचार चरम पर था अधिकारी कोई निष्पक्षता से कार्य नहीं कर पा रहा था इन सरकारों में यदि कोई ईमानदार अधिकारी ईमानदारी से कार्य करना भी चाहता था तो उसे दण्डित होना पड़ता था पूर्ववर्ती सरकारों में बिजली खाद गैस, की मारामारी मची हुई थी बरसात के दिनों में हमारी माताएं बहने गीली लकड़ियों के सहारे चूल्हा जला कर खाना बनाती थी जिससे उन्हें भयंकर बीमारी का सामना करना पड़ता था। देश के प्रधानमंत्री ने देश की जनता से अपील की, सक्षम व्यक्ति गैस सब्सिडी छोड़ दे जिससे गरीब व्यक्ति तक निशुल्क गैस पहुंचाई जा सके प्रधानमंत्री में विश्वास व्यक्त करते हुए सवा सौ करोड़ लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ दी फिर हमारे सम्मानित प्रधानमंत्री तीन करोड़ गरीब लोगों को निशुल्क गैस उपलब्ध करायी।
श्री मिश्र ने कहा पूर्ववर्ती सरकारों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ था थानों में रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही थी ग्रामीण क्षेत्रों में 15 -15 दिन तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहती थी यूरिया एवं डीएपी की मारामारी मची रहती थी आज बहू बेटियां सुरक्षित हैं यूरिया और डीएपी से गोदाम भरे पड़े हुए हैं थानों पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे तहसील स्तर पर 22 घंटे विद्युत विद्युत आपूर्ति कराई जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है विद्यालय में मध्यान भोजन योजना निशुल्क पुस्तक वितरण योजना निशुल्क ड्रेस वितरण योजना लागू है निशुल्क जूता मोजा वितरण किये जा रहें हैं । पूर्ववर्ती सरकारों में चीनी मिलें 15 से 20 अप्रैल तक गन्ना पेराई का कार्य करती थी तथा गन्ना छोड़कर चीनी मिलें अपना गन्ना पेराई कार्य बंद कर देती थी यशस्वी योगी जी के शासन में जून माह में भी चीनी मिल अपना पेराई कार्य कर रही है योगी जी का निर्देश है कि संपूर्ण पराई योगी गन्ना की पेराई कर लेने के बाद ही चीनी मिल अपना पेराई कार्य बंद करेगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान योजना लागू की गई है जिसमें गरीबों के जांच से लेकर संपूर्ण इलाज का शासन स्वयं वहन कर रही है प्राइवेट विद्यालयों में भी मनमानी फीस पर अंकुश लगाया गया है । बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से सरकार ने मुद्रा योजना लागू की है जिसमें शिक्षित बेरोजगार लोगों को ₹50000 से लेकर ₹500000 तक कार लोन उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी वसूली 10 वर्षों के बाद आसान किस्तों में करनी होगी। जनधन योजना के अंतर्गत खोले गए खातों से आपातकाल में खाताधारक बैंक ₹5000 से लेकर ₹100000 तक प्राप्त कर सकता है जिसको उसे निर्धारित समय में अदा करना होगा। मोदी जी के 4 साल के शासन काल में एक भी भ्रष्टाचार का मामला नहीं देखने को मिला है प्रदेश सरकार में खनन माफियाओं पर अंकुश लगा है प्रदेश की बहू बेटियां सुरक्षित हैं चारों तरफ अमन-चैन है चौपाल के दौरान एक शराबी व्यक्ति द्वारा उत्पात जाने की नाकाम कोशिश की गई जिसकी सूचना सेक्टर प्रभारी श्री गोपाल शास्त्री द्वारा दूरभाष के माध्यम से थानाध्यक्ष को दी गई परंतु डेढ़ घंटे से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी कोई सुरक्षाकर्मी चौपाल कार्यक्रम में नहीं पहुंचा। गोपाल शास्त्री ने बताया सुरक्षा में हुई लापरवाही की शिकायत से उच्च स्तर को अवगत कराते हुये कहा कि चौपाल कार्यक्रम में अनुपस्थित अधिकारियों के सम्बन्ध में भी उच्च स्तर को अवगत कराया जायेगा। विजय मिश्र ने कहा कि सरकार की नीति एवं नीयत दोनों साफ हैं जिसके चलते ही पूर्व सरकारों में ₹180 प्रति किलो बिकने वाली दाल 50 से ₹55 प्रति किलो में बिक रही है।
इस जन चौपाल कार्यक्रम में ग्राम रक्शा निवासी रामपाल निगम ने ग्राम में शौचालय नहीं बनाये जाने की बात कही।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान गोकुल ग्राम प्रधान ने नकुरी पृथ्वीपाल राम किशोर शुक्ला धनपाल मौर्या, कानूनगो राम नरेश वर्मा उपस्थित रहे।
अन्त में आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये राम किशोर शुक्ला ने सूक्ष्म जलपान कराकर चौपाल समापन की घोषणा की।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें