सीतापुर -अनूप पाण्डेय,राहुल मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मिश्रित में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के निर्देश पर आज मिश्रित के डाक बंगले में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता
मिश्रित नगर मंडल अध्यक्ष सतीश शास्त्री ने करते हुए मिश्रित नैमिषारण्य नगर मंडल समिति का विस्तार किया । इस बैठक में मीडिया प्रभारी संजय बाजपेई , मंडल उपाध्यक्ष अभय शुक्ला एवं विपिन दीक्षित को नियुक्त किया गया । इस मौके पर पियूष बिहारी मिश्र ,संदीप राजवंशी , डा. सागर , शुभम दीक्षित , विपिन मिश्रा , पवन मिश्रा , मयंक शेखर शुक्ला, अभिषेक शुक्ला , आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।