28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

भाजपा नेताओं और मंत्रियों पर अखिलेश ने लगाया ये बड़ा आरोप

लखनऊ, शैलेन्द्र कुमार। राजनीति के इस चुनावी घमासान युद्ध के महासंग्राम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। और इस महासंग्राम में सभी पार्टियां एक-दूसरे पर शब्दों के बाणों से हमले पर हमले करते ही जा रहीं हैं।

हमलों का जो सिलसिला चल रहा है वह रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। और ऐसे में ही मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक फिर बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों कों अपने आरोपों के घेरे में लेकर उन पर जमकर हमले किये।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सपा मुख्यालय में मीडिया से मुलाकात की। यहां उन्होंने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में सपा सबसे आगे दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए बोले कि-प्रधानमंत्री कहते थे मोबाइल से, प्लास्टिक कार्ड से बैकिंग होती है।

लेकिन वाराणसी में तमाम भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हैं। वे सब काशी में काले धन से पकौड़ी-कचौड़ी खा रहे हैं। लेकिन मोबाइल से भुगतान नहीं कर रहे। उन्हें भी तो चेक, मोबाइल व कार्ड से पेमेंट करनी चाहिए। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कन्फ्यूज होकर बोल रहे हैं।

हमने गाजीपुर में मट्ठे का जिक्र किया था, पता नहीं पीएम उसे कौन-सा जूस बना दें। वे हार्वर्ड और हार्डवर्क का जिक्र कर रहे हैं लेकिन हार्डली कोई काम किया है। उन्होंने कहा, पीएम ने भ्रष्टाचार के चार तरीके बताए हैं- शुकराना, नजराना, जबराना और हकराना।

हम तो उनसे इतना कहेंगे कि यूपी की जनता से मत घबराना। यहां के लोग आपके खिलाफ वोट डालने जा रहे हैं। हमला करते हुए ही बोले कि पीएम ने कई योजनाओं में भ्रष्टाचार के रेट बताएं हैं, वह हमें भी ये रेट बता दें। पीएम ने पेंशन में लेन-देन की बात कही है।

उन्हें नहीं मालूम कि यूपी में समाजवादी समेत सभी पेंशन सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जाती है। आईटी विभाग की योजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने कई सर्टिफिकेट दिए हैं। पीएम बताएं कि वहां भी सर्टिफिकेट के रेट तो तय नहीं हैं?

अखिलेश ने भी मोदी पर आरोप लगा के और हमले करके पूर्वांचल की जनता को अपनी ओर खींचने का प्रयास किया है। अखिलेश यादव ने अपनों किये गए कामों को भी गिनाया और पीएम से भी उनके द्वारा किये गए कामों के बारे में जानकारी देने को कहा।

यहां सीएम अखिलेश ने अपने द्वारा किये गये 10 कामों को गिनाया और नरेंद्र मोदी से भी 10 कामों को बताने को कहा। अपने द्वारा किये गये कुछ कामों में उन्होंने बताया-

1. 7वां वेतन आयोग हमारे अलावा किसी राज्य सरकार ने लागू नहीं किया।
2. 23 महीने में 302 किमी एक्सप्रेस-वे किसी सरकार ने नहीं बनाया। क्या केंद्र सरकार ने एक भी ऐसी सड़क बनवाई है।
3. हम शहरों में 24 घंटे और गांवों में 18 घंटे 51 मिनट बिजली दे रहे हैं। जबकि जनवरी 2012 में गांवों को केवल 10 घंटे 3 मिनट बिजली मिलती थी।
4. कन्या विद्या धन और लैपटॉप भी बांटा  गया।

उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से कभी नहीं कहा कि वह तार छूकर देखें कि बिजली आ रही या नहीं। लेकिन यह जरूर कहा कि वह गंगा मैया की कसम खाकर बताएं कि काशी को 24 घंट बिजली दे रहे हैं या नहीं।

अखिलेश ने लैपटॉप और कन्या विद्या धन पाने वाले वाराणसी के टॉप-10 लाभार्थियों के नाम बताए। और कहा कि भाजपा के नेता और कई केंद्रीय मंत्री काशी में हैं वह टॉपर्स छात्र-छात्राओं से पूछ लें कि उन्हें लैपटॉप देने में कितना लेनदेन हुआ है। उनके पूरे समय के बयानों में उनके मुख पर सिर्फ भाजपा और पीएम मोदी ही रहें।

अपनी पार्टी के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि हम बहुमत की सरकार बनाएंगे। हम सभी सभाओं में अपनी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं लेकिन अच्छे दिन के सपने दिखाने वाले कब काम की बात करेंगे। यही नहीं अखिलेश ने चंदौली और गाजीपुर में सात सभाओं को भी संबोधित किया। लेकिन हर जगह वही डफली वही राग।

किस पार्टी ने कितना काम किया है और कितना काम करेगी ये तो आने वाले वक्त में जनता ही बताएगी। सभी पार्टी के नेता अपनी-अपनी पार्टी और अपने द्वारा किये गये कामों को तो हर जगह गिना ही रहे हैं लेकिन इसका सही फैसला तो जनता ही कर रही है अपने वोटों से।

और नतीजों के निकलने से पहले जो सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी जीत तय कर रहे हैं वो तो चुनावी नतीजा निकलने के बाद ही पता चलेगा कि किसकी पार्टी जीती और किसकी नहीं? जनता किसके साथ है और किसके नहीं? अपने मन से नहीं बल्कि जनता के वोटों से ही असली जीत दिखाई देगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें