28 C
Lucknow
Saturday, November 2, 2024

भाजपा नेता और व्यापारी नेताओ के मध्य हुई भाजपा कार्यालय पर बैठक www.newsoneindia.com

बैठक में सप्ताह में पांच दिन दोनों साइडों के बाजार खोलने पर बनी सहमति

सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक खुलेंगे सावधानियों के मध्य जिले के बाजार

एंकर – सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर भाजपा नेताओ और व्यापारी नेताओ के साथ बैठक संपंन हुई। बैठक में दोनों ओर षासन की मंषा के अनुरूप सप्ताह में पांच दिन बाजार दोनों साइडो के खुलने के प्रास्तव के बाद जिलाप्रषासन ने भी सहमति पर मुहर लगा दी। निर्णय के बाद ने भाजपा, और व्यापारी नेताओ ने प्रषासन की सराहाना की।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर नेताओ और व्यापारी नेताओ के मध्य संपंन हुई बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी और सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत ने की।व्यापारी नेताओ ने भाजपा नेताओ के समझ अपनी बात रखते हुए कहाकि षासन ने सप्ताह में पांच दिन बाजार खुलने की गाइडलाइंस जारी की थी, और षनिवार रविवार को पूरी तरह से मिनी लाॅकडाउन लागू रखने के निर्देष दिए, परंतु कासगंज जिलाप्रषासन गाइडलाइन का ताक पर रखकर एक ओर के प्रतिष्ठान खोलने के निर्देष दे रहा है। जिससे व्यापारी खासा आहित है। व्यापारियों के धंधे चैपट होते जा रहे हैं। ऐसे मेें प्रषासन को व्यापारी हित में फैसला लेते हुए सप्ताह में पांच दिन बाजार खोले जाये, ताकि उनका व्यापारिक पहिया घूूमता रहे है। बाद में व्यापारियों के सुझाव के बाद जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने जिलाधिकारी चंद्र प्रकाष सिंह वार्तालाप कर सप्ताह में पांच दिन बाजार सावधानियों के मध्य कंटेनमेंट जोन को छोडकर सुबह नौ बजे से रात्रि नौ बजे तक बाजार खोलने के निर्देष दिए।

वाइट-

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें