बहराइच:(अब्दुल अज़ीज़)NOI :-प्रदेश की योगी सरकार अपराधों को रोकने के लिये किये जा रहे अपने प्रयासों की कामियाबी के लिए भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन तराई के इस बहराइच जनपद में अपराध रुकने का नाम नही ले रही है और जिले में नित्य कोई न कोई हत्या की वारदात सामने आकर शासन और प्रशासन को चुनौती देते हुये उसकी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है।ताजा मामला जनपद के बहराइच-गोंडा मार्ग पर भाजपा नेता कन्हैयालाल रूपानी के भट्टे गुरु ब्रिक फील्ड पर परिसर में ही उनके चौकीदार की गला काट कर हत्या कर दी गयी है।घटना की सूचना पाकर आला अफसरों के अलावा भारी पुलिस बल और डॉग स्क्यूएड टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी है।सूत्रों के मुताबिक गोविंदपुर निवासी पतिराम गोस्वामी भट्टे पर मुनीम का काम करते थे जिनकी आज बीती रात किसी अज्ञात हमलावरों द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गयी।पुलिस जाँच में जुट गयी है।