रायबरेली। पुरानी रंजिश और वर्चस्व की जंग में 5 लोगों की हत्या से जिले में सनसनी फैल गई। भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने तीन लोगों को पीट पीटकर मार डाला एवं दो लोगों को जिंदा जला दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और अघोषित कर्फ्यू का नजारा देखने को मिल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कई महीनों से दो गुटों के बीच वर्चस्व की जंग जारी थी। कल प्रतापगढ़ के गांव देवारा निवासी ग्राम प्रधान रोहित शुक्ला अपने चार समर्थकों के साथ ऊंचाहार के चड़रई चौराहे पर स्थित घर आये हुए थे। वह देर शाम इटौरा बुजुर्ग गांव अपने रिश्तेदार के यहाँ पहुंचे तभी पुरानी रंजिश को लेकर उनकी भाजपा नेता राजा यादव से कहासुनी हो गई। कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई और फायरिंग होने लगी।
रोहित शुक्ला को अपने चार समर्थकों के साथ मौके से भागना पड़ा, लेकिन मौत उनका पीछा कर रही थी। उनकी टाटा सफारी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। उनका पीछा कर रहे भाजपा नेता और उनके समर्थक भी दुर्घटना पर पहुँच गए। रोहित शुक्ला एवं दो लोगों को कार से निकालकर पीट पीटकर मार डाला एवं दो लोगों को कार सहित जिन्दा जला दिया।
पांच लोगों की हत्या हो जाने के बाद पुलिस की नींद टूटी और एसपी भारी भरकम फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया है। वहीं इस हत्याकांड से इलाके में दहशत फैल गई है। आरोपी भाजपा नेता राजा यादव को भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का करीबी बताया जा रहा है। इसलिए पुलिस मामले में हीलाहवाली कर रही है।