चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सात चरणों का इस्तेमाल मतदाताओं का धु्रवीकरण करने के लिए किया।
ग़ौरतलब है कि चिदंबरम ने चुनाव नतीजों के बाद इसके पहले मोदी को सबसे प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तित्व के तौर पर उभरने वाला बयान दिया था। चिदंबरम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हार की एक वजह मजबूत सांगठनिक ढांचे का नहीं होना है।
चिदंबरम ने चुनाव प्रचार के दौरान दिए मोदी के कब्रिस्तान एवं श्मशान वाले बयान का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव में इस तरह टिप्पणियों का इस्तेमाल किया गया।
उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के पहले दो चरणों में अल्पसंख्यकों की मौजदूगी बड़ी थी और मोदी संभलकर बोले…बाद में शैली बदल गई।