देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर पीएम मोदी के “रेनकोट पहकर नहाने” वाले बयान के बचाव की जिम्मेदारी आज केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उठायी। इस दौरान उनकी ओर से कांग्रेस पर एक के बाद एक कई जवाबी हमले किये गये। वहीं कांग्रेस के शासनकाल में मनमोहन सिंह के साथ किये गये अपमान को याद दिलाया गया।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के अध्यादेश को फाड़कर फेंक दिया था। जो एक मौजूदा पीएम का अपमान था। इसके साथ ही तमाम पूर्व प्रधानमंत्री के साथ किये गये कांग्रेस के व्यवहार का हवाला देते हुए पीएम मोदी के कल के बयान को व्यंग्य बताकर सही ठहराया गया। कहा गया कि व्यग्य संसदीय लोकतंत्र का हिस्सा है। इससे परेशानी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह ने भी मौजूदा पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को असंगठित लूट कहा था। रविशंकर प्रसाद के मुताबिक पीएम मोदी ने लाल किले से पूर्व प्रधानमंत्रियों का सम्मान किया। भाजपा की ओर कांग्रेस पर अपने पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी को जबरदस्ती पद से हटाने, पीवी नरसिम्हाराव के शव को कांग्रेस मुख्यालय में न लाने देने, देश के नेताओं को भारत रत्न देने में देरी जैसे मुद्दों का जिक्र किया गया।
उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस को अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं है। कहा कि गुजरात के सीएम रहते वक्त मोदी पर कई तरह के आरोप लगाए गए। लेकिन उसका जिक्र नहीं होता है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर खूनी की दलाली करने के आरोपों पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया।