नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गोवा और पंजाब के लिये उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आपको बता दें कि दोनों राज्यों में 4 फरवरी को चुनाव है।
सूत्रों की मानें तो पंजाब और गोवा में बीजेपी की सरकारें हैं और इसका भविष्य वहां दांव पर लगा है। पंजाब में बीजेपी आकली दल के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है और वो वहां पर पिछले 10 साल से सत्ता में है।
गोवा में भी बीजेपी की ही सरकार है। दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी इस साल चुनावों में एक ताकत के रूप में उभरी है।
आपको बता दें कि दोनों राज्यों में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 11 जनवरी को है, और चार तारीख को वोटिंग है। इन राज्यों के चुनाव नतीजे 11 मार्च को आएंगे।
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 15 जनवरी को फिर होगी जिसमें उत्तर प्रदेश के चुनावों के उम्मीदवारों पर चर्चा की जाएगी।