सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां स्वच्छता मिशन के चलते भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए बताया स्वच्छता हर व्यक्ति के जीवन मे विशेष महत्व रखती है इलाके के सेरवाडीह में स्थित प्राचीन कबीरा बाबा मंदिर व मेला मैदान में स्वच्छता ही सेवा भाजपा जिला संयोजक रीतेश सिंह गौर पिसावां मण्डल संयोजक रामस्वरूप मिश्रा की अगुवाई में साफ सफाई का अभियान चलाकर समाज को स्वच्छता के प्रति जगरूक किया। उन्होंने बताया स्वच्छता अभियान 2 अक्टूबर तक पूरे देश में चलाया जाएगा जिसके तहत भाजपा कार्यकर्ता घर घर यह संदेश पहुंचा बतायेगे कि स्वच्छता हर व्यक्ति के जीवन में कितना महत्वपूर्ण योगदान रखती है, स्वच्छ समाज होने से कई तरह के लाभ है। इस दौरान अनुरागमौर्य, सोनूगौतम,पवनबाजपेयी, गोद्लाल,अवधेशयादव लवकुशयादव मदनगौतम, विकास,शिवशंकर,मित्रपाल यादव,अवनीशमिश्रा,दुर्गेश,आदि कार्यकर्ताओं द्वारा मंदिर व मेला मैदान की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया