28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन कर बहराइच में विधिवत तरीके से किया चुनावी शंखनाद……..

भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन कर बहराइच में विधिवत तरीके से किया चुनावी शंखनाद……..

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-देश की प्रमुख राजनैतिक पार्टियों में से एक भारतीय जनता पार्टी से बहराइच सुरक्षित सीट के लिए बलहा के विधायक अक्षयबर लाल गौर ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में 17 वीं लोक सभा के गठन के लिये विधिवत तरीके से ताल ठोकते हुए नामांकन के पहले ही दिन स्थानीय कलेक्ट्रेट में स्थापित नामांकन केन्द्र पहुंच कर अपना नामांकन कर चुनावी शंखनाद कर दिया है।निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा घोषित नामांकन कार्यक्रम के अंतर्गत पाँचवे चरण में 6 मई को होने वाले मतदान के लिये 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नामांकन कराना सुनिश्चित किया गया है जिसके तहत आज पहले दिन निर्धारित समय के अनुरूप भाजपा प्रत्याशी ने अपने मात्र 5 प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट शम्भू कुमार की अदालत पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।बहराइच के इतिहास में पहली बार लोकतंत्र के इस महा पर्व में नामांकन प्रक्रिया के लिये मीडिया को कवरेज करने से दूर रखा गया है,अपने इस तुगलकी फरमान के जरिये निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया कर्मियों को गेट के बाहर सामान्य जनता के साथ खड़े रहने को मजबूर कर दिया और इस तरह निर्वाचन अधिकारी की इस व्यवस्था से जहां लोगों को परेशानी उठानी पड़ी है वही मीडिया जगत में चारों ओर इसकी निन्दा भी की जा रही है।नामांकन के बाद कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर आने पर सड़क पर मीडिया से बात चीत करते हुये अपनी सम्भावित जीत के लिये सरकारी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और विकास कार्यों को चुनावी मुद्दा बताया जबकि पत्रकारों के सवालों के जवाब देने से कतराते हुये वह फौरन गाड़ी में बैठ कर फुर्र हो गये।ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भाजपा प्रत्याशी अभी दोपहर बाद अपने विशाल लाव लश्कर के साथ दोबारा नामांकन का अपना दूसरा सेट जमा करने के लिये आने वाले हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें