सिरसा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के सिरसा में स्थित लघु सचिवालय पर आज ढोल, चिमटे, शंख करताल तथा घंटा बजाकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
पार्टी के प्रवक्ता होशियारी लाल शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उपमंडलाधीश को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
शर्मा ने इस अवसर पर राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों की आर्थिक स्थिति निरंतर कमजोर हो रही है। किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण उनके सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली की जटिलताओं से पूरे देश में छोटे-बड़े व्यापारियों तथा उद्योगपतियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और देश का सकल घरेलू उत्पाद में लगातार गिरावट आ रही है जो आर्थिक मंदी का संकेत है।