नानपारा, बहराइच(सरफराज अहमद/नसीम अहमद):NOI।
भारतीय जनता पार्टी नानपारा विधायक श्रीमती माधुरी वर्मा ने नानपारा सा0स्वा0केन्द्र का निरीक्षण किया। अस्पताल की व्यवस्था, साफ सफाई, आदि में काफी कमियां पाई गयीं। जिसको देखते हुए, विधायक जी ने, उपस्थित डॉ एवं स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई व भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने की हिदायत दी साथ में जो भी स्टाफ व संसाधन की कमी हैं।
उसे शासन द्वारा जल्द से जल्द पूर्ण करवाने की बात कही। इस दौरान नगर अध्यक्ष अभय मदेशिया, आशीष पांडेय, अजय गुप्ता, रोहित चौरसिया, नागेन्द्र प्रताप सिंह ,, अशोक जायसवाल ,, के के श्रीवास्तव ,, अजय श्रीवास्तव , पंकज जायसवाल, आनंद रस्तोगी, सत्यार्थ मदेशिया के साथ रहे।