सीतापुर-अनूप पांडेय,राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव विधायक ने अपने स्वर्गीय पिता एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री राम लाल राही की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जिला अस्पताल सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने उन्हें कोरोना पाॅजिटिव दर्शाकर उनकी छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री स्व. राम लाल राही के भाजपा विधायक पुत्र सुरेश राही ने एक प्रेसनोट जारी कर जिलाअस्पताल के डा.डी लाल व डा.जे एन सिंह के देखरेख के अन्तर्गत ही उनकी दवाईयां दी गई और राही जी का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट डेढ़ घंटे बाद आयी तो जिलाअस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अनिल अग्रवाल ने कहा कि आप इनको लखनऊ ले जाइए क्योंकि इनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव है और विधायक सुरेश राही ने जब जानकारी चाही तो सीएमएस ने बताया कि मात्र 25%है जो संक्रमण फैलाने वाला नहीं है ।
इसके पहले डा. जे एन सिंह के कहने पर उन्हें कोविड19 के अन्तर्गत एल2में शिफ्ट भी कर दिया था विधायक ने बताया कि जब बाबू जी को यह बात मालूम हुई कि उन्हें कोरोना 19एल2 में शिफ्ट किया गया है, तो वह परेशान हो गए । उन्होंने शाम 3 बजे के करीब दलिया भी खायी था । भाजपा विधायक सुरेश राही व पूर्व विधायक रमेश राही ने जिला अस्पताल की दुर्व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया है उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों व सम्मानित लोगों के लिए कामोड शौचालय न होने के कारण राही जी को जिला अस्पताल से शौच के लिए उन्हें अपने निजी शो रूम पर ले जाना पड़ा था । उन्होंने यह भी कहा कि जिला अस्पताल दुर्ब्यवस्थाओं का शिकार हो गया है । व्हीलचेयर भी पूर्व गृह राज्य मंत्री जी को उपलब्ध नहीं हो सकी ।
पूर्व गृह राज्य मंत्री राही की संघर्षशील व स्वच्छ छवि को हर स्तर पर धूमिल करने का कार्य जिला अस्पताल व उसके सीएमएस के द्वारा किया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन व शासन से इसकी जांच की मांग की है ।