28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर नगर पंचायत महोली में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित व्यक्ति को किया गया सम्मानित।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के नगर पंचायत महोली में उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने हुए 4 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी उप जिलाधिकारी महोली पंकज राठौर नगर पंचायत अध्यक्षा सरिता गुप्ता पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुप्ता टीटू भैया अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार महोली कार्यक्रम का संचालन अरुण मिश्रा ने किया कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू को सम्मानित किया गया तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

नगर में 3000 से अधिक प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं 1376 व्यक्तिगत शौचालय बनाने का कार्य हुआ आसरा आवास 192 बनाए गए शौचालय सार्वजनिक स्थानों पर बनवाए गए पार्कों का निर्माण कराया गया रेन बसेरा कमिटी हॉल का निर्माण कार्य चल रहा है भविष्य में गरीबों के रोजगार के लिए दुकानों का निर्माण कराया जाएगा गरीबों को रोजगार मिल सके इसलिए मछली मंडी का निर्माण भी कराया जाएगा पेयजल व्यवस्था हेतु नगर में पाइप लाइन का विस्तार किया जाएगा नगर में प्रकाश व्यवस्था पूरे नगर में लाइटों का प्रबंध किया गया है कोरोना काल में सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें