28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

भाजपा सरकार दलितों की हितैषी नही,बल्कि दलित हत्यारों की संरक्षक है – सिद्धार्थ

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,मनोज /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक बिकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर मृतक गोविन्द की अस्थि कलश यात्रा जनपद सीतापुर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुये डाॅ.अम्बेडकर पार्क मे पहुंची जहां पर प्रदेश अध्यक्ष कमलेश भारती की अध्यक्षता मे विशाल जनसभा हुई ।जिसके मुख्य अतिथि परिषद के अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ एवं राष्ट्रीय भागीदारी के अध्यक्ष पी.सी.कुरील रहे।जिसका संचालन राजाराम भारती ने किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी जगजाहिर हो चुकी है और भाजपा दलितों की हितैषी नही, बल्कि दलित हत्यारों की संरक्षक है क्योंकि दलित गोविन्द के हत्यारों को गिरफ्तार न किया जाना एवं मृतक परिजनों को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता न दिया जाना भाजपा सरकार मे ऊंच नीच भेदभाव कर और मनुवादी सरकार चला रहे हैं दलित गोविन्द की हत्या करने वाले रामपुर कलाॅ थानाध्यक्ष रणवीर सिंह भदौरिया व उनके सहयोगियों को दलित हत्या का कोई दोषी नही मानती है यदि दोषी मानती तो अभियुक्त जेल जाते और गोविन्द की पत्नी को न्याय मिलता जब दलित बहन बेटी की इज्जत लूटी जाती है तो कोई नेता बोलता क्यों नही है ऐसे नेताओं को सबक सिखाने की आवश्यकता है ।
वही राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के अध्यक्ष पी.सी.कुरील ने कहा कि भाजपा सरकार यदि दलित हितैषी होती तो मृतक दलित गोविन्द के हत्यारे बन्द होते और लखनऊ के मृतक विवेक तिवारी की भांति दलित गोविन्द के परिजनों को आर्थिक सहायता भाजपा सरकार जरूर देती
कुरील ने कहा कि गरीबों के पेट पर लात मारी जा रही है क्योंकि उनके राशन कार्ड काटे जा रहे है आपात्रों को आवास दिये जाते है युवाओं का रोजगार छीना जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष कमलेश भारती ने कहा कि परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ द्वारा दलितों,गरीबों और पिछड़ों अल्पसंख्यक बहुजन समाज की आवाज उठाने के कारण थाना मानपुर के 100 नम्बर पुलिस एवं अन्य सामन्तवादी ताकते सरकार के इशारे पर हत्या कराना चाहती है इस लिये मै मांग करता हूं कि परिषद अध्यक्ष को सुरक्षा प्रदान किया जाये मीना भारती ने कहा कि यह आन्दोलन अब और तेज होगा जब तक दलित गोविन्द के हत्यारे बन्द नही होंगे और माया को इंसाफ नही मिलेगा तब तक आन्दोलन जारी रहेगा अंत मे मांगो को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया इस मौके पर जेडी आजाद अवध बार एसोसिएशन सचिव,रमेश भारती,अरविन्द कुमार एडवोकेट, राजेश प्रसाद भास्कर एडवोकेट, गजोधर प्रसाद, शिव बालक, रामविलास, शिवनाथ,राजकुमारी, राजाराम, श्रीपाल गौतम,बिश्राम , जगरानी,मालती देवी,दीपा पाल,बैजन्ती , रामदेवी,राजकुमार, गोविन्द, अरविन्द आदि लोगों ने विचार व्यक्त किया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें