ग्वालियर/शिवपुरी। प्रदेश के कांग्रेस के कद्दवर नेता व गुना शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में विकास की गति चींटी की चाल की तरह धीमी है, जबकि भ्रष्टाचार की रफ्तार शताब्दी तो क्या मोदी की बुलेट ट्रेन से अधिक है। प्रदेश में भाजपा के 13 साल के शासनकाल में शिवपुरी कोई सौगात दी हो, तो उस सरकार के मंत्री बताएं?। यह बात शुक्रवार को सतनवाड़ा स्थित एनटीपीसी कॉलेज की भूमि पर आयोजित धन्यवाद सभा में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही। सांसद सिंधिया ने कहा कि जब मैं केंद्र सरकार में ऊर्जा मंत्री था, तब मैंने यह चर्चा की थी कि एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन) का एक तकनीकी कॉलेज भी बनाया जाना चाहिए, ताकि हमारे युवाओं को इस क्षेत्र में बेहतर भविष्य का अवसर मिल सके।यहां देखें वीडियो :
जब यह प्रस्ताव रखा तो देश भर के सांसद मेरे पास आए और बोले कि यह देश का पहला कॉलेज हमारे महानगर में बनाया जाए। लेकिन हमने इस कॉलेज के लिए शिवपुरी का सतनवाड़ा चुना। हमनेे इस कॉलेज का 2013 में भूमिपूजन किया था, लेकिन प्रदेश सरकार को जमीन देने में ढाई साल लग गए।
सांसद सिंधिया ने कॉलेज के नक्शे को देखने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि 28 एकड़ भूमि पर 18 माह में यह कॉलेज बनेगा,जिसमें चार कोर्सेस की ट्रेनिंग दी जाएगी। शुरुआत में 240 बच्चों को एडमीशन दिया जाएगा, लेकिन बाद में प्रति कोर्सेस 300 सीट के हिसाब से 1200 बच्चे ट्रेनिंग ले सकेंगे।यह कॉलेज शिवपुरी को राष्ट्र पटल पर निखारेगा। सांसद सिंधिया ने कहा कि यह सरकार तो किसान की छाती पर गोली चलवाती है।
शिवपुरी में हो रही कुचलने की राजनीति
सिंधिया ने कहा कि अभी तक मंैने पंचवर्षीय योजना सुनी है, लेकिन शिवपुरी में जलावर्धन प्रोजेक्ट दस वर्षीय योजना हो गई। मैं सुन रहा हूं शिवपुरी में राजनीतिकरण बहुत हो रहा है। जनता अच्छी तरह से जानती है कि कौन योजना लाया और इसके बिलंब के लिए कौन जिम्मेदार हंै। नपाध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज के सवाल पर सांसद सिंधिया बोले कि प्रदेश में आज केवल शोषण,दमन, धमकियों की सरकार चल रही है,आज तो कुचलने की राजनीति हो रही है
ऐसे मामले दर्ज किए जैसे हम फूलन हों: शकुंतला
करैरा विधायक शकुंतला खटीक ने कहा कि हमने जब किसान आंदोलन के तहत धरना-प्रदर्शन किया तो प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमारे खिलाफ मामला ही दर्ज कर लिया। हमारे खिलाफ 9 धाराओं में ऐसे प्रकरण दर्ज किए गए, जैसे हम डकैत फूलनदेवी हों। इस मामले में हमारे साथ सिंधिया खड़े रहे,एक दिन में दो बार वे पूछते थे और उन्होंने कहा कि तुमने कुछ गलत नहीं किया।