नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया से भाजपा सांसद नाना पटोले ने पार्टी और लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के आलोचक सांसद ने शुक्रवार को इस्तीफा देने के बाद आरोप लगाया कि पार्टी लोगों से किए गए वादों को पूरा करने में विफल है।
उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को अहमदाबाद में होने वाली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में वह शामिल होंगे।
पटोले ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण लोग मर रहे हैं और आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने किसानों की आत्महत्या की ओर इशारा किया।
पटोले ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा दिया था और फिर वह भाजपा में शामिल हुए थे। आम चुनाव में उन्होंने राकांपा के कद्दावर नेता प्रफुल्ल पटेल को पराजित किया था।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर प्रधानमंत्री से जवाब की अपेक्षा नहीं की जा सकती है।
पटोले ने मोदी और कुछ राज्यों के भाजपा सांसदों की बैठक की ओर इशारा किया। महाराष्ट्र के लिए प्रभारी कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश ने कहा कि पटोले के लिए पार्टी घर के जैसा है।
प्रकाश ने कहा, “वह पार्टी के पुराने साथी हैं। वह जो मुद्दे उठा रहे हैं वह राहुलजी और हमारी पार्टी उठा रही है। उन्होंने सत्ताधारी दल में रहकर यह काम किया है।”
यह पूछने पर कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे उन्होंने इसका जवाब टाल दिया। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के साथ अहमदाबाद में मंच साझा करेंगे और बाद में किसी पार्टी के बारे में फैसला लेंगे।