रांची : भाजपा से निलंबित पलामू के रवींद्र तिवारी ने निलंबन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसके लिए सीधे तौर पर सरकार के मुखिया को जिम्मेदार ठहराया है। कहा कि पार्टी संविधान को ताक पर रख उनका निलंबन किया गया है। इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा पर दबाव बनाया गया है। उन्होंने दलील दी कि पार्टी संविधान के अनुसार की जाने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया होती है, लेकिन उनके मामले पर ऐसा नहीं हुआ। वे मंगलवार को दिल्ली जाकर केंद्रीय नेताओं के समक्ष अपनी बातें रखेंगे। यह भी कहा कि किसी के निकालने से कुछ नहीं होता वे संगठन से हमेशा जुड़े रहेंगे। उन्होंने सीमा शर्मा के निलंबन को भी गलत ठहराया। कहा, भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है, जिसमें सभी को अपनी बातें रखने का हक है, लेकिन लोगों को बोलने नहीं दिया जा रहा है। हालांकि भाजपा से निलंबित सीमा शर्मा ने इस मसले पर अभी चुप्पी साध रखी है।