28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

भाजपा 2019 में करे बेहतर प्रदर्शन :अमित शाह


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के 37वें स्थापना दिवस पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी नेताओं के सामने वर्ष 2019 के लिए अभी से रणभेरी फूंक दी है। पार्टी के लिए विजय पथ का खाका खींचते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक ऐसी जमीन तैयार करें जिससे 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी 2014 से भी बेहतर प्रदर्शन करे।

भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए गुरुवार को अमित शाह ने पार्टी के नेताओं से कहा कि हम केवल 2014 के लोकसभा के नतीजों यानी 282 सीटों से संतुष्ट होकर नहीं बैठ सकते। भाजपा के स्थापना दिवस पर उन्होंने पार्टी सांसदों से कहा कि वह अपने काम से राज्यों में पार्टी को मजबूत करें। उन राज्यों पर विशेष बल दें जहां पार्टी फिलहाल बहुमत से दूर रही है। आपके पास नमो (नरेंद्र मोदी) का ट्रैक रिकार्ड है जिन्होंने गुजरात से शुरुआत की थी।

नमो के सुशासन और विकास के रोल मॉडल को जनता तक पहुंचाएं। जिन राज्यों में भाजपा के सहयोगी दल हैं वहां भी पार्टी के नेता काम करने से पीछे न हटें और पार्टी को और मजबूत करें। जनता ने 2014 में जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ भाजपा का साथ दिया। उत्तर प्रदेश के चुनावों में भी जनता ने इन गलत मिसालों का विरोध किया। हमने राजनीति से इन खामियों को दूर करने की शपथ ली है।

उल्लेखनीय है कि पार्टी छह अप्रैल के अपने स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम 14 अप्रैल तक चलेंगे। 1980 में स्थापित भाजपा अब सत्ता की बुलंदियों पर है। लोकसभा में उसके 281 सांसद और विभिन्न विधानसभाओं में 1,398 विधायक हैं। केंद्र के अलावा, पार्टी 17 राज्यों में सत्ता में है। इसमें से 13 राज्यों में उसकी अपनी सरकार है जबकि चार राज्यों में उसके गठबंधन साझीदारों के नेतृत्ववाली सरकार है।

भाजपा का दावा है कि वह 11.2 करोड़ प्राथमिक सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थापना दिवस पर आयोजित इस संसदीय दल की बैठक में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि उन्हें एक समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड जाना था।

हमारा प्रयास जारी रहेगा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके भाजपा नेताओं को पार्टी की स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही कहा कि पार्टी का गरीबों और वंचितों की सेवा करने का लक्ष्य ऐसे ही जारी रहेगा।

मोदी ने गुरुवार को कई ट्वीट कर भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवा का व्रत लेकर उन्होंने पार्टी को खड़ा करने में एक-एक ईंट अपने हाथों से लगाई है। वह इसके लिए उनका और जनता का आभार व्यक्त करते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें