नई दिल्ली, एजेंसी।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चिंता के विपरीत भारतीय कंपनियां अमेरिका में रोजगार देने में काफी आगे हैं. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की एक रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे में शामिल 100 भारतीय कंपनियों ने न केवल पूरे अमेरिका में 1,13,423 लोगों को रोजगार दिया है, बल्कि 116 करोड़ रुपये का निवेश भी किया है. सीआईआई ने मंगलवार को ‘इंडियन रूट्स, अमेरिकन सॉयल’ रिपोर्ट का पांचवां संस्करण जारी किया. इसे हर दो साल पर जारी किया जाता है.
सीआईआई की रिपोर्ट में भारतीय कंपनियों द्वारा अमेरिका में रोजगार सृजन और निवेश का राज्यवार ब्योरा भी दिया गया है. इसके मुताबिक भारतीय कंपनियां अमेरिका के सभी 50 राज्यों में कारोबार कर रही है. भारतीय कंपनियों ने इनमें से न्यूजर्सी, टेक्सास, कैलिफॉर्निया, न्यूयॉर्क और जार्जिया में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार दिया है. वहीं, न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, मैसाचुसेट्स, कैलिफॉर्निया और व्योमिंग राज्यों में सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया है. रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 85 फीसदी भारतीय कंपनियों ने कहा है कि वे अमेरिका में निवेश बढ़ाने की योजना बना रही हैं. वहीं, 87 फीसदी कंपनियों ने अगले पांच साल में ज्यादा अमेरिकियों को नौकरी देने की योजना की जानकारी दी है.
उधर, अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना ने सीआईआई की रिपोर्ट को अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भारतीय कंपनियों और पेशेवरों के योगदान का सबूत बताया है. यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी कामगारों को संरक्षण देने की नीतियां लागू कर रहे हैं. अक्टूबर में ही ट्रंप प्रशासन ने कहा था कि एच-1बी वर्क परमिट सहित गैर-आप्रवासी अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करने वालों को कड़ी जांच का सामना करना पड़ेगा. अमेरिका के एच-1बी वीजा का बड़ा हिस्सा भारतीयों को मिलता है, जिससे जुड़ी कोई भी बंदिश सीधे तौर पर भारतीयों को प्रभावित करती है