28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

भारतीय किसान यूनियन का एक दिवशीय धरना प्रदर्शन

नसीम अहमद:NOI।

नानपारा – विकास खण्ड बलहा मुख्यालय परिसर में भारतीय किसान यूनियन “भानु” नानपारा की मासिक बैठक और एक दिवशीय धरना तहसील अध्यक्ष दधीच श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ धरनें को राम प्रसाद उपाध्याय देशराज, बेचन लाल वर्मा सुखराज साहू, काशीराम वर्मा, शिवलली उपाध्याय, पतिराम चैधरी आदि ने सम्बोन्धित करके मांग की गयी ग्राम पंचायत सिसवारा में नलकूप की नालियां टूट गयी है जिससे सिचाई, कार्य बांधित हो रहा है। सिसवारा जलभराव से गांव में आवागमन बांधित है। अनवर खां के मकान के पास यू क्लेटिप के पेड़ का झुकाव बढ़ता जा रहा हैं
नवाबगंज ब्लाक के ग्राम चैगोई, बिलासपुर में ग्राम सिपाही लालपुरवा और महाबली पुरवा को नही जोड़ा गया है इन गांवो में बिजली के पोल नही लगे है। नल न होने से पेय जल समस्या है। तथा अभी तक कोटेदार ने राशन न बांटकर ब्लेक कर दिया है 5 सूत्रीय योगपत्र को यूनियन के पदाधिकारियों ने एस0डी0एम0 को दिया धरने में चन्द्रकली, बड़की, भुलई, वारिस अली सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें