सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र-शक्ति के पदाधिकारी जिला प्रभरी सौरभ सिंह(सोनू) जिला अध्यक्ष गया प्रसाद शर्मा मीडिया प्रभरी अरुण शर्मा द्वारा गुरुवार को एजाज अहमद मेमोरियल स्कूल में किसान पंचायत की गई जिसमें किसानों की समस्ये सुनी गई तथा सरदार खां को अध्यक्ष बनाया गया तथा चौदह किसानों को सदस्यता दी गई जिसमें प्रदीप कुमार,अमर पाल सिंह,सिराजद्दीन,सलामुद्दीन,साहब लाल,नोसाद, आतुल्ला खा, राम पाल यादव विमलेश मिश्रा, संदीप सिंह,शिव शेखर प्रताप सिंह,उमेर खां, वसीउल्ला आदि इस मौके पर किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत माथन मजरा सहुआपुर गांव मे शराफत के मकान से हनीफ के मकान तक नाली न होने के करण घरो का गंदा पानी गली में भरा रहता जिससे किसानों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है किसानों ने बताया कि नाली न होने की शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर बीडीओ पिसावां तथा एसडीम महोली तक की गई इसके बाबजूद नाली नही बनी वही ग्राम पंचायत रौना के मजरा बिलैया के निवासी किसान विमलेश मिश्रा, विष्णु पाल, श्याम सुंदर,विपिन,रोहित आदि ने बताया कि सितंबर महीने में सरकार द्वारा लगभग चालीस शौचालय मिले थे जो चार महिने होने को है अभी तक शौचालय अधूरे पड़े है शौचालय में न तो सीट रखी गई न तो छत डलवाई गई है गढ्ढे बने पड़े जिसमे बच्चे पशुओ का गिरने का भय बना रहता है।