28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

भारतीय किसान संगठन उग्र हो कर चौराहे पर जमकर काटा हंगामा, मार्ग को किया जाम ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां भारतीय किसान यूनियन लोकतान्त्रिक के संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को खंडविकास कार्यालय के परिसर मे बैठक की तथा खंड विकास अधिकारी कज बैठक मे न जाने से संगठन के लोग उग्र हो कर चौराहा पर हंगामा काट कर मार्ग जाम कर दिया जिसके महोली मार्ग जाम किये भारिय किसान यूनियन के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह जिलाध्यक्ष श्याम मिश्रा लखीमपुर के जिलाध्यक्ष श्यामू शुक्ला जिला उपाध्यक्ष अरूण कुमार शुक्ला ने बैठक को सम्बोधित करते हुये क्षेत्र मे सरकार द्वारा गरीबो को दिये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना मे प्रति आवास पर बीस हजार रूपये ग्राम प्रधानो द्वारा लिये जाने की बात कही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचलयो मे 12 हजार की लागत से बनाने वाला शौचलय कमीशन के तहत बनवाये जाते है ।

जो गरीबो के प्रयोग लायक नहीं होते इसी तरह बैंकों मे दलाली के अलावा बीते दिनो मूडाकला गांव मे दीवार गिरने से सैफू की दो मासूम बहनो की मौत होने के बाद आज तक कोई न तो सरकार मदद मिली न ही कोई अधिकारी गांव गया जिसकी मांग के लिये खंडविकास अधिकारी को बैठक मे बुलाया जिस खंडविकास अधिकारी बैठक मे न जाने से संगठन के लोग उग्र हो गयै तथा आधा घंटा चौराहा जाम कर महोली मे जीटी मार्ग जाम करने के लिये पैदल ही निकल गयै इस विषय पर खंडविकास अधिकारी रामकुमार उपाध्याय ने बताया कि वह जिला पर बैठक मे थे फोन पर हुई बात पर कार्यालय से पंचायत तथा अन्य अधिकारियों को ग्यापन लेने के लिये भेजा गया था लेकिन ग्यापन नही दिया जानकारी पर जिला से ब्लाक मुख्यालय को जिला निकला था तब तक संगठन के लोग मार्ग जाम करने चले गयै

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें