सीतापुर- अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी का खिचड़ी भोज का आयोजन प्राचीन सूर्य कुण्ड तीर्थ पर भगवान गौरीशंकर भोलेनाथ के दरबार में किया गया। इस खिचड़ी भोज के आयोजन में नगर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की तादाद में जन समुदाय ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। खिचड़ी भोज में सम्मिलित हुये जनसमुदाय का स्वागत भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष बृजेन्द्र शुक्ल, व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष व सहकारिता विभाग के संयोजक विजय कुमार मिश्र ने भोजन परोस कर किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला सीतापुर के भीष्म पितामह पूर्व सांसद जनार्दन मिश्र व भारतीय जनता पार्टी के नेता साकेत मिश्र ने कहा कि इस भोज में पधार कर आप लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रति जो आपने अपनी निष्ठा व्यक्त की है उसके लिए समस्त पार्टी के साथ मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं। पूर्व सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी प्रेम व भाई चारा बरकरार रहता है। मिश्र ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि दोनों सरकारों की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है दोनों ही सरकारे सबका साथ सबका विकास की तर्ज को लेकर ही कार्य कर रही हैं। उन्होंने आशा जताई कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। इस भोज कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ग्रुप्स आफ ग्रीन फील्ड एकेडमी के प्रबंधक गन्ना समिति हरगांव के चेयरमैन प्रतिनिधि गन्ना विकास परिषद हरगांव के संचालक गिरीश मिश्र, गन्ना समिति व गन्ना विकास परिषद हरगांव के संचालक भाजपा नेता राम कुमार शुक्ल, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र अवस्थी, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर दयाल रस्तोगी, महिला मोर्चा की इंदू सिंह, प्रेम कुमारी भार्गव, सन्तोष मौर्य, बृजेन्द्र सिंह, संजय दीक्षित, संजय जायसवाल, विमला सिंह गीता रस्तोगी, किशोरी लाल, शुभम बाजपेयी, रामजी कटियार, अखिलेश बाजपेई, राकेश गुप्ता, अभिनव प्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र मिश्र बच्चा , मोनू सिंह, पी० एन० सिंह अरुण वर्मा, सभासद रामनरेश कनौजिया भाजपा नेता गया प्रसाद मिश्र, लल्लन बाबू शुक्ल, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री उदित बाजपेयी आदि उपस्थित रहे।