28 C
Lucknow
Friday, November 8, 2024

भारतीय मूल के सुंदर पिचाई बने गूगल के नए सीईओ

Sunder Oichai Google
कैलिफोर्निया,एजेंसी। भारत में जन्मे सुंदर पिचाई को सर्च इंजन गूगल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है। 43 साल के सुंदर ने 2004 में गूगल में नौकरी शुरु की थी। यानी वे कंपनी के साथ बीते 11 साल से जुड़े हुए हैं। सुंदर पिचाई ने आईआईटी खड़गपुर से मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। इसके बाद वो स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी और वार्टन बिजनेस स्कूल भी गए। पिचाई की इस उपलब्धी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। गूगल ने सोमवार को अपनी रिस्ट्रक्चरिंग योजना पेश की, जिसके तहत अब गूगल की सभी लोकप्रिय गतिवधियां नई कंपनी ‘अल्फाबेट इंक’ के तहत काम करेंगी और गूगल के संस्थापक लैरी पेज इसके चीफ एग्जीक्यूटिव होंगे। वहीं, अब तक गूगल में वाइस प्रेसीडेंट की जिम्मेदारी संभाल रहे पिचाई को रिस्ट्रक्चरिंग के तहत गूगल का सीईओ बनाया गया है।
गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, गूगल अब ‘स्लिमड डाउन’ कंपनी बन गई है और ‘अल्फाबेट इंक’ का हिस्सा होगी। उन्होंने कहा कि सुंदर गूगल को और ज्यादा क्लीन व जिम्मेदारपूर्ण बनाएंगे।हालांकि लैरी पेज सीईओ व गूगल के को-फाउंडर सेर्गे ब्रिन प्रेसिडेंट के रूप में अल्फाबेट की जिम्मेदारी संभालेंगे। गौरतलब है कि सुंदर पिचाई टेक वर्ल्ड में एक बड़ा नाम हैं। वह पिछले 11 साल से गूगल में काम कर रहे हैं। चेन्नई में जन्मे सुंदर पिचाई गूगल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (एंड्रॉइड, क्रोम व ऐप्स डिविजन) रह चुके हैं। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी के नए प्रोडक्ट चीफ बन थे। एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलपमेंट में इनकी बड़ी भूमिका रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें