सीतापुर-अनूप पाण्डेय, सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया अखिल भारतीय रामायण मेला समिति प्रयागराज के तत्वावधान में समायोजित राष्ट्रीय रामायण मेला 2019 के अंतर्गत रामायण शोध संगोष्ठी कवि सम्मेलन में अटरिया क्षेत्र के कठवा गांव में बने वेद विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवम अवस्थी को कविता पाठ में प्रशस्ति पत्र व पुस्तकें भेंट कर सम्मान किया गया। शिवम अवस्थी का अपने काव्य पाठ में पहला कवि सम्मेलन था जिसको लेकर काफी उत्साहित थे। वीर व श्रृंगार रस के कवि शिवम अवस्थी ने राष्ट्र प्रेम से सम्बंधित कई अच्छी रचना पढ़कर श्रोताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया। कवि सम्मेलन अवस्थी की रचना पर खूब तालियां बजी। वहीं शिवम ने भी श्रोताओं की वाहवाही लूटी। अवस्थी जी काफी दिनों से कविताओ को लिख रहे थे, और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को मनोरंजन देते है। बताते चले कि शिवम अवस्थी मूल रूप से थाना कांट के जनपद शाहजहांपुर के रहने वाले है। वहीं शिवम अवस्थी का कहना है कि, यह सब उनकी मेहनत और गांव वालों के सहयोग से हो पाया है, मेरी आवाज को जन जन तक पहुंचाने में मीडिया का बहुत सहयोग रहा है, जिनकी वजह से वो आज इस मुकाम पर हैं। यह सुन के पूरे गांव और घर में खुशी का माहौल है। साहित्य के क्षेत्र में सम्मान मिलने पर अभिषेक शुक्ला,आशीष दीक्षित, पंकज मिश्रा, मयंक शुक्ला ने बधाई दी।