नानपारा, बहराइच। (सरफराज अहमद)
समाजसेवी संगठन भारतीय समाज सेवा दल उत्तर प्रदेष के संस्थापक अध्यक्ष शौकत अली फैजी द्वारा नगर के कबड़िया टोला में सपा नेता राषिद अली को जनपद बहराइच का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कमेटी का गठन कर समाजसेवा कार्यो में उनके सक्रिय योगदान की आषा कमेटी के लोगो ने जताई। राषिद अली को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेष उपाध्यक्ष सज्जाद अली, रिजवान अली, शारिफ अली, नूर आलम, फैयाज, रेहान अहमद, सआदत अली, पवन वर्मा, इरफान, सूफियान शेख और तारिख आदि लोगो ने बधाई दी।