समारोह में बतौर मुख्यातिथि मौजूद रही महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया…
महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने सिंधु सभा के उत्थान की कि कामना…
अधिष्ठापन अधिकारी श्री डी0सी0 चंदानी ने दिलाई शपथ…
1 वर्ष के कार्यकाल के लिए डॉ अनिल चन्दन,श्रीमती कोमल कन्दानी, श्री विजय मेहता, श्रीमती ज्योति साइनो, महेश तलरेजा, अनीता तलरेजा, उदय ललना, अंजली नोमानी सहित अन्य को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर बागबानी संगठन सचिव(राष्ट्रीय) भारतीय सिंधु सभा नानक चंद लखमान की भी मौजूदगी रही।