28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

भारत, अमेरिका एशिया के भविष्य के लिए काम कर रहे : मोदी

 
मनीला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका ‘एशिया के भविष्य के लिए’ एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक द्विपक्षीय बैठक से पहले मीडिया से कहा, “भारत और अमेरिका के बीच के संबंध विकसित हो रहे हैं।”उन्होंने कहा, “हमारे संबंध द्विपक्षीय संबंधों से आगे बढ़ रहे हैं और हम एशिया और मानवता के हितों के लिए काम कर रहे हैं।”

यह मोदी व ट्रंप की दूसरी मुलाकात है। इससे पहले मोदी जून में अमेरिका का दौरा कर चुके हैं।

वहीं, इन दोनों नेताओं ने रविवार को दक्षिण एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन से पहले फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते द्वारा आयोजित एक रात्रि भोज पर मुलाकात की थी।

मोदी फिलीपींस की तीन दिवसीय दौरे के तहत रविवार को यहां पहुंचे, जिस दौरान वह मंगलवार को 15वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें