28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

भारत के दबाव के आगे झुका पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव से पत्नी को मिलने की दी इजाजत

ये फैसला ऐसे वक्त में आया है कि जब भारत और अमेरिका की दोस्ती बढ़ रही है. वहीं पाकिस्तान को अमेरिका लगातार फटकार लगा रहा है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में भारत की बड़ी जीत हुई है. पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की पत्नी को कुलभूषण से मिलने की इजाजत दी है. पाकिस्तान ने कहा है कि ये अनुमति मानवीय आधार पर दी है पर सच ये है कि पाकिस्तान खुद को पाक-साफ दिखाना चाहता है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस संबंध में यहां भारतीय उच्चायोग को सूचित कर दिया गया है. मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, “पाकिस्तान सरकार ने पूरी तरह मानवीय आधार पर पाकिस्तान में कमांडर कुलभूषण जाधव को उनकी पत्नी से मुलाकात कराने का निर्णय लिया है.” इस्लामाबाद ने कहा था कि कथित रूप से भारतीय नौसेना के अधिकारी और बाद में भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) से जुड़ने वाले जाधव को पाकिस्तान में अवैध रूप से घुसपैठ के बाद 3 मार्च, 2016 को गिरफ्तार किया गया था.

बयान के अनुसार, “जाधव ने पाकिस्तान अदालत में इस बात को स्वीकारा था कि उसे भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने, अस्थिर करने के उद्देश्य से जासूसी, आतंकवादी और तोड़फोड़ की गतिविधियों के समन्वय और आयोजन के लिए कहा था.”

ये फैसला ऐसे वक्त में आया है कि जब भारत और अमेरिका की दोस्ती बढ़ रही है. वहीं पाकिस्तान को अमेरिका लगातार फटकार लगा रहा है. आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के विकास और पीएम मोदी के काम की तारीफ की है. वहीं पेंटागन में अमेरिका के रक्षा मंत्री ने जिम मैटिस ने ऐलान किया है कि वो इस बात की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि पाकिस्तान आतंकवादियों की सुरक्षित पहनगार ना बनी रहे. मैटिस ने एलान किया कि वह नैटो सदस्यों के साथ मिलकर आतंकवादियों की कमरतोड़ने पर काम कर रहे हैं.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें