नई दिल्ली,एजेंसी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया 332 पर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी में 32 रन की बढ़त बनाई। भारत के रविंद्र जडेजा ने 63, केएल राहुल ने 60 और चेतेश्वर पुजारा ने 57 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रहाणे ने 46, साहा ने 31 और अश्विन ने 30 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 5 विकेट चटकाए। कमिंस को 3 तथा स्टीव ओ’कीफ और हेजलवुड के 1-1 विकेट मिला।
भारत ने 1 रन के भीतर 3 विकेट गंवा दिए। स्कोर पलक झपकते ही 317 पर 6 विकेट के से 318 पर 9 विकेट हो गया। साहा भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब टीम इंडिया के सामने चुनौती है कि वो ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट करे क्योंकि इस पिच पर चौथी पारी भारत को ही खेलनी है।
LIVE SCORE
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 300 रन बनाए। वेड ने 57 और वॉर्नर में 56 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4, उमेश यादव ने 2 तथा अश्विन, जडेजा और भुवनेश्वर ने 1-1 विकेट लिया। टीम इंडिया इस मैच को गंवाना नहीं चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया भी भारतीय उपमहाद्वीप पर लंबे समय बाद टेस्ट सीरीज जीतकर हार का सूखा खत्म करना चाहेगी।