देहरादून। द्वारका-शारदा पीठ के प्रमुख शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने दावा किया कि भारत दुनिया में गोमांस का सबसे बड़ा निर्यातक देश है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस देश में गाय को पूजा जाता है, उस देश की सरकार इसका मांस बेचकर विदेशी मुद्रा कमाने में व्यस्त है।
उन्होंने कहा कि इस तथ्य के बावजूद कि गोहत्या पर कई राज्यों में प्रतिबंध है, गोमांस बेचने में भारत प्रथम पायदान पर है। स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने आरोप लगाया कि गोचर भूमि बिल्डरों और उद्योगपतियों को बेची जा रही है। उन्होंने गोरक्षकों को कथित तौर पर फर्जी कहकर अपमानित करने और उनकी तुलना गुंडों से करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की।